Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला परिषद, चित्तौडगढ़ की पांच स्थायी समितियों के अध्यक्षों का शनिवार को निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। शासन सचिव, पंचायत राज विभाग, जयपुर द्वारा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 55-क के प्रावधानुसार पंचायतों के क्रियाकलापों को सम्पादित किये जाने हेतु स्थायी समिति के गठन का प्रावधान होने से राजस्थान पंचायती राज (स्थायी समिति गठन) नियम, 2000 के अनुसार दिनांक 06 अगस्त, 2021 को सम्पन्न कराने के निर्देश प्रदान किये गये।
विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देश की पालना में पांच स्थायी समितियों यथा क्रमशः प्रशासन एवं स्थापना स्थायी समिति, वित्त एवं कराधान स्थायी समिति, शिक्षा स्थायी समिति, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति एवं ग्रामीण जलप्रदाय स्थायी समिति के सदस्यों का निर्वाचन दिनांक 06 अगस्त, 2021 को एवं इन स्थायी समिति के अध्यक्षों का निर्वाचन 7 अगस्त, 2021 को किया जाना निर्धारित किया गया।
स्थायी समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्धारित 06 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को प्रत्येक स्थायी समिति के लिए 05-05 नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, चित्तौडगढ़ को निर्धारित समयावधि में प्राप्त हुये। प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच उपरान्त सभी नामांकन वैद्य पाये जाने पर सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया।
स्थायी समिति के अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु निर्धारित 07 अगस्त, 2021 (शनिवार) को प्रत्येक स्थायी समिति के लिए 01-01 नामांकन पत्र हुये। प्रत्येक स्थायी समिति के अध्यक्ष हेतु 1-1 नामांकन प्राप्त होने एवं सभी नामांकन वैद्य पाये जाने से निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया।

स्थायी समिति निर्वाचित सदस्य निर्वाचित अध्यक्ष

1.प्रशासन एवं स्थापना स्थायी समिति
पार्वती देवी, निवासी कनेरा
डॉ. सुरेश धाकड़, निवासी हसमतगंज
नारायणी देवी निवासी आजोलिया का खेडा, भूपेन्द्र सिंह निवासी बडोली माधोसिंह, सुमित्रा मेनारिया, निवासी महुडा।

पदेन अध्यक्ष प्रमुख जिला परिषद डॉ0 सुरेश धाकड़ निवासी हसमतगंज

2. वित्त एवं कराधान स्थायी समिति
पुष्पा भील निवासरी डिण्डोली, डॉ. ताराचन्द मेघवाल निवासी निम्बोदडा, भंवरलाल बलाई, निवासी केलजर, बद्रीलाल जाट, निवासी जगपुरा, गब्बर सिंह अहीर, निवासी माल्याखेडा।

निर्वाचित अध्यक्ष श्री गब्बर सिंह अहीर, निवासी माल्याखेडा

3. शिक्षा स्थायी समिति
कैलाश चन्द जाट निवासी पीपलवास, कृष्णा धाकड़, निवासी सेमलपुरा, मौसमी देवी जाट निवासी मेवदा, अभिशेख जैन, निवासी बोराव,अनीता देवी भील निवासी होडा।

निर्वाचित अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जाट, निवासी पीपलवास

4. विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति
अमर सिंह हाडा, निवासी दोलपुरा
सुरी झीनल, निवासी लांगच, छोटूलाल मीणा निवासी नाल, हीरी बाई अहीर निवासी बिहारीपुरा, उर्मिला खटीक, निवासी डूंगला।

निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती हीरी बाई अहीर, निवासी बिहारीपुरा

5. ग्रामीण जलप्रदाय स्थायी समिति
बिनू मेघवाल, निवासी सावा, कैलाशी देवी जाट, निवासी कानाखेडा, शंभूलाल गाडरी, निवासी धन्ना की भागल, बद्रीलाल जाट निवासी सिंहपुर, नरबूलाल भील, निवासी जवासिया।

निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, निवासी सिंहपुर।

Don`t copy text!