Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-सैन समाज सामुहिक सम्मान समारोह आयोजित, नशा मुक्ति और शिक्षा की अलख जगाने पर चर्चा हुई।

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@श्री कालु सेन।
सोनियाना। चितौड़गढ़ जिले के पारोली गांव में ऋषि मंगरी भगवान भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण में सनवाडा परिवार व सुरेश सेन रुद के तत्वाधान मे समस्त सेन समाज स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति चारों चौखला मातृकुण्डिया अध्यक्ष रोशन लाल मेंघरास व विशिष्ट अतिथि लालचन्द वल्लभ नगर द्वारा सेन जी महाराज भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।जिसमें सभी चोखलो के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सेन (नाई) समाज के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों को मुख्य अतिथि रोशन लाल ने संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा का महत्व है । जिसके द्वारा आज यहां सेन को समाज के लोगों द्वारा गर्व से सम्मानित का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ऐसी प्रतिभाएं परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन करने में अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज में शराब बीड़ी गुटखा जर्दा तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से परिवार एवं समाज को दुर्गति के पथ पर जाने से बचाना है तभी ऐसी प्रतिभाएं कामयाब होती है। वही मंच संचालक नरेश साईवाल हमीरगढ़ द्वारा बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए शिक्षा की अलख जगानी होगी, जिसके बालक और बालिकाओं में समान रूप से शिक्षा दिलानी होगी।
इस अवसर पर कंचन सेन पुष्कर, सम्पत सेन विजयनगर, प्रवीण सेन विजयनगर, हीरालाल सेन ,सोहनलाल आंजना, शान्तिलाल मियाला, गुलाब चंद मावली, रामलाल केदारीया, सिंहपुर जगदीश सेन, गंगापुर पार्षद प्रकाश चंद्र, गोपाल नीलमणी, कमलेश सेन बिजोलिया, प्रहलाद सेन बेगू, सुनिल सेन राशमी, मिडिया प्रभारी रामनिवास सेन कोशीथल ,कालूराम सेन सोनियाना, सुरेश हठीला ,चितौड़ जिलाध्यक्ष बालूराम, गणेश मारू, सांवर, भेरूलाल ,दिनेश ,सत्यनारायण भीलवाड़ा, सेन साहब लक्ष्मी लाल ढोसर, शंकर सेन ( ढोला मारू) प्रहलाद सेन सिंदेसर, गोपाल रेलमंगरा, जगदीश चौखला, तिलस्वां महादेव, त्रिवेणी, बेगू, बिजोलिया, जोगणिया माता, शनिमहाराज, आवरीमाता, समेलिया महादेव, सिंहपुर, मातृकुण्डिया, झड़ोल ,काबरी महादेव, चारभुजा, सुरजबारी, नारायणी सेना, मरमी माता, अजमेर, विजयनगर व सभी चोखलो के समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों का समाज के लोगों द्वारा साफा माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया।
Don`t copy text!