वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया की आज सुबह 11 बजे से साय 7 बजे तक पुलिस लाइन स्तिथ अन्वेषण भवन में जिले के समस्त व्रताधिकारी, थानाधिकारियो की अपराध गोष्टी ली गई।
अपराध गोष्टी मे जिले की अपराध व कानून व्यवस्था पर समस्त थाना अधिकारियों से चर्चा की गई। साथ ही जिले में विभिन्न थानों में पेंडिंग चल रहे प्रकरणों के निस्तारण करने, माल खाना निस्तारण करने तथा आगामी त्यौहारों पर कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त गाईड लाइनों की पूर्ण पालना करवाने, आगामी त्यौहार मोहर्रम, गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, रक्षाबंधन आदि को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, सीएलजी मीटिंग लेने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना अधिकारियों को पाबंद कराया गया।पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान की प्रगति रिपोर्ट सभी थाना अधिकारियों से लीगई तथा अधिक से अधिक वांछित अपराधियों, भगोड़ा, स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए। सभी थाना अधिकारियों को चोरी नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त में पुलिस जाब्ता बढ़ाने हेतु व संपति संबंधी अपराधो के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया साथ ही थाने पर आने वाले परिवादी के साथ अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, तृप्ति विजयवर्गीय, जिले के समस्त वृत्ताधिकारी, समस्त थाना अधिकारी, अपराध सहायक शिवलाल मीना, संचित निरीक्षक सुनिल कुमारव पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।