वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
ग्राम पंचायत कथारिया के पूर्व सरपंच कालुराम जाट ने पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए गांव सोनियाना के सरकारी स्कुल प्रागंण में 110 फलदार पौधो का एक घंटे में रोपण करवा दिया। पोधारोपण कार्यक्रम में सोनियाना गांव की अधिकांश महिलाओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कालुराम जाट ने बताया कि पूरी ग्राम पंचायत में दस हजार नये पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसमे छायादार व फलदार पौधे शामिल है। वही इन पौधो की सुरक्षा व पानी की भी माकुल व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिह, युनुस मौहम्मद, उपसरपंच गोपाल सोनरडा , प्रधानाचार्य नानगराम कोली,गिरधारी सुथार, चांदमल खटिक, जोरावर सिह, कैलाश सेन, कन्हैया दास वैष्णव रोशन दास वैष्णव कमलेश टेलर, संतोष टेलर, सीता बाई, नैना देवी प्रहलाद जाट, हरी किशन जाट,सहीत गाव के कई महिला पुरूष उपस्थित थे।