वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
बिजयपुर कस्बे में तेज बरसात के बावजूद अपनी मांगों पर बेठे किसानों का धरना तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा।
नेतृत्वकर्ता सोहनदास वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने तालाब की मोरी खुलवाने को लेकर शनिवार को धरना शुरू किया जो तेज बरसात के बावजुद तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा, धरने को ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है, उन्होंने कहा कि धरने पर बेठे लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बेठे हुए है और जब तक किसानों की समस्या का समाधान नही हो जाता यह धरना जारी रहेगा।
बता दे कि क्षेत्र के 80 से अधिक किसानों की भूमि जो कि करीब 500 बीघा है, यह जमीन गोरसिया गांव के पास तालाब में है जहा गांव के ही प्रभावशाली लोगों द्वारा मोरी बन्द कर देने से पिछले करीब 5 साल से वहाँ तालाब में पानी भरे रहने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही, मोरी खुलवाने की किसानों ने कही बार प्रसासन से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई जिस पर ग्रामीण मांग पूरी नही हो जाने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ है।