वीरधरा न्यूज़।बस्सी@श्री आशीष नुवाल।
चित्तौड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बस्सी द्वारा आज शुक्रवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि बस्सी कस्बें के मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर सड़क किनारे लगी गुमटीयों और केबिनों से मुख्य मार्ग तंग हो गया था। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आये दिन यातायात बाधित हो जाता हैं और तो और इस अतिक्रमण के चलते रोड़वेज बसे तक बस्सी कस्बें में नहीं आ पाती और हाइवे से निकल जाती हैं, जिससे भी कस्बेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
दुसरी तरफ सोनगर रोड़ पर भी लोगो ने अतिक्रमण कर केबिनें लगा रखी हैं, जिससे भी दो वाहनों का एक साथ निकलना मुश्किल हो जाता हैं। यह दोनों मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत ने कई बार नोटिस जारी किये थे।जिसकी समयावधि पूर्ण हो चूकी हैं। जिस पर आज सरपंच जनक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई और दोनो मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस कार्रवाई के दौरान बस्सी थाने से थानाधिकारी गणपत सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।
केबिनों पर अतिक्रमण की इस कार्रवाई से कई व्यापारी मायूस नजर आए।और रोजी रोटी को लेकर चिंतित दिखाई दिए।
कार्रवाई के दौरान सचिव सत्यनारायण धाकड़, सहायक सचिव देवेंद्र सिंह, पार्षद पति दिनेश सोनी, पार्षद कोमल खटीक, पार्षद शीतल नामधराणी, सौरभ कोठारी, राधेश्याम खटीक, लीलू तेली सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।