नई दिल्ली
मोबाइल की देश भर में एक पोर्टेब्लिटी की तरह अब कहीं से भी रसोई गैस बुकिंग करवाई जा सकती है। इंडियन ऑयल की कंपनी इंडेन ने गैस बुकिंग करवाने के लिए पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए कॉमन नंबर जारी किया हैं। ये नंबर 1 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इंडेन ने 24X7 कॉमन बुकिंग नंबर 7718955555 जारी किया है। इसके लिए उपभोक्ता देश के किसी भी सर्किल से फोन कर गैस बुक कर सकेंगे।
इंडियन ऑयल ने एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए ये नंबर दिया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष दीपकसिंह गहलोत ने बताया कि इंडेन के उपभोक्ता एलपीजी बुकिंग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कर सकेंगे। इसके लिए एलपीजी रिफिल बुकिंग और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने की संशोधित प्रक्रिया जारी की गई है।
संशोधित किए जा सकेंगे नंबर : ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन रिकॉर्ड में दर्ज है तो आईवीआरएस 16-अंकों की उपभोक्ता आईडी बताएगा। यह 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इंडेन एलपीजी चालान, कैश मीमो, सब्सक्रिप्शन वाउचर पर हैं। ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।