वीरधरा न्यूज़। चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर निरंतर उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को जिले में अब तक उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक का पूर्ण उपभोग कर लिया गया। फ़िलहाल जिले में वैक्सीन समाप्त हो गई है। जिले को शीघ्र वैक्सीन का नया स्टोक प्राप्त होगा। आरसीएचओ डॉ हरीश उपाध्याय ने बताया कि नया स्टोक आने तक कोविड टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा।
दिनांक 25 जून तक 45 प्लस आयु वर्ग में 2,83,594 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है जो कि लक्ष्य का 85% है। 45 प्लस में दूसरी डोज़ अब तक 62,888 लोगों को लगी है। इसके साथ ही 18 प्लस आयु वर्ग में 1,60,776 लाभार्थियों को पहली डोज़ लग चुकी है। 45 प्लस आयु वर्ग में जिले के बेगूं ब्लॉक में सर्वाधिक 107% लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। कपासन में 95% और भूपालसागर में 94% लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। 18 प्लस आयु वर्ग में सबसे अधिक टीकाकरण चित्तौड़गढ़ (ग्रामीण) में 42% किया गया है।
टीकाकरण को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह
जिले में टीकाकरण कवरेज निरंतर बढ़ रहा है। 45 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की बात करें तो लक्ष्य की तुलना में 85% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बेगूं में 107%, कपासन में 95%, भूपालसागर में 94%, चित्तौड़गढ़ (शहरी) में 92% डूंगला में 86%, बड़ी सादडी में 85%, रावतभाटा में 86%, गंगरार में 80%, राशमी में 80% चित्तौड़गढ़ (ग्रामीण) में 77%, निम्बाहेडा (ग्रामीण) में 75%, भदेसर में 73% और निम्बाहेडा (शहरी) में 74% लाभार्थियों का टीकाकरण हो चूका है
18 प्लस आयु वर्ग के लोगों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह है और निरंतर ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस आयु वर्ग में सर्वाधिक टीकाकरण चित्तौड़गढ़ (ग्रामीण) में 42.14% युवाओं का टीकाकरण हुआ है। रावतभाटा में 32.59% और निम्बाहेडा (ग्रामीण) में 32.28% टीकाकरण हुआ है। अन्य ब्लॉक्स में भी 18 प्लस के युवा उत्साह से वैक्सीन लगवाने अपने निकटवर्ती केन्द्रों पर पहुँच रहे हैं।