Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-शंभूपुरा में प्रसासन की आंखों के सामने खुलकर उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, जिम्मेदार मौन।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।क्षेत्र में लगातार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है बावजुद इसके प्रसासन सख्त कार्यवाही करने के बजाय मूक दर्शक बना बैठा है जिससे यह कहना गलत नही होगा कि क्षेत्र में बढ़ती लापरवाही कोरोना संक्रमण को बुलावा दे रही है।
बता दे कि क्षेत्र में अधिकांश दुकानदार तो समय पर अपनी दुकानें बंद कर कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना कर रहे है लेकिन कुछ विशेष दुकानदार ऐसे है जो कोरोना को मजाक समझकर नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमर्जी से बाज नही आ रहे जिन पर प्रसासन भी कार्यवाही करने की बजाय मेहरबान नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी क्षेत्र में लापरवाही के चलते ही दर्जनों कैस सामने आए यही नही कोरोना ने हमे मौतों का मंजर भी दिखाया बावजुद इसके शनिवार को बाजार की अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के बेठे नजर आए तो कही ऐसी दुकानें जो मुख्य चोराये ओर बाजार में स्थित है जो रात 8 बजे तक भी बेझिझक खुली है जिनको ना कोरोना की चिंता ना प्रसासन का डर, ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि यही लापरवाही अगर जारी रही तो फिर से हम कोरोना महामारी के चपेट में आ जाएंगे, ऐसे में प्रसासन को मूक दर्शक बनने के बजाय ऐसे लापरवाह लोगो को सख्ती की जरूरत है ताकि ये लोग आमजन के जीवन को खतरे में ना डाले।
जानकारी में यह भी सामने आया कि ऐसे दुकानदारों की लगातार प्रसासन से शिकायतें होती आई है बावजुद इसके हाल जस के तस बने हुए है, जिससे लगता है या तो इन दुकानदारों को राजनीतिक श्रय मिला हुआ है या इनके लिए अलग से प्रसासनिक गाइडलाइन बनी हुई है, स्थानीय प्रशासन के इस दोहरे रवैये से व्यापारियों में भी रोष की स्थिति दिखी।
Don`t copy text!