चित्तौड़गढ़-अधीक्षण अभियंता के आर मीना की बड़ी कार्रवाई, विद्युत विभाग ने 324 प्रकरण बनाए, 65 लाख का जुर्माना लगाया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के आर मीना ने विद्युत चोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता के आर मीणा के नेतृत्व में निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को मुख्य रूप से बड़े कनेक्शनों पर कार्रवाई की गई। जिनमें आर ओ प्लांट, डेयरी, होटल, ढाबा एवं घरेलू विद्युत चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
जिले की सभी टीमों द्वारा 324 विद्युत चोरी के प्रकरण बनाएं एवं 12 प्रकरण दुरुपयोग के बनाए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 65 लाख 53 हजार रुपए तय की गई। टीम द्वारा शहर में नाकोड़ा वाटर सप्लायर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
निगम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी के निर्देशन में डिस्कॉम स्तर पर सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत में विद्युत चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।