वीरधरा न्यूज़।चिकारड़ा@ श्री राकेश अग्रवाल।
चिकारडा कस्बे सहित क्षेत्र में एक बार फिर मौसम के सक्रिय होने से जहां एक और ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली वही काश्तकार वर्ग को अपनी उपज को मिला पानी। प्रातः से आसमान में हल्के काले बादल छाने के साथ ही गर्मी अपने योवन पर थी। दोपहर बाद बादल और गहराने लगे। मेघ गर्जना हुई दोपहर में ही शाम की अनुभूति होने लगी। ठंडी हवाएं बहने लगी और रिमझिम रिमझिम करते पानी बरसने लगा । लगातार 2 घंटे तक पानी बरसता रहा । काश्तकार वर्ग में खुशी की लहर दिखाई दी । काश्तकार दल्ली चंद द्वारा बताया गया कि मानसून पूर्व किसानों द्वारा फसल की बुवाई कर दी गई थी फिर पानी नही बरसने के चलते फसले बिन पानी के सूखने लगी काश्तकार की चिंता बढ़ी ओर इंद्रदेव को मनाने को लेकर गांव के बहार भोजन बना इंद्रदेव को भोग लगा बरसात की कामना करने लगे। किसानों की कामना को सुन इंद्रदेव फिर समय रहते मेहरबान हुए और किसानों के चेहरे फिर से खिल उठे।