वीरधरा न्यूज़।बस्सी@श्री आशीष नुवाल।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा लॉकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही का महा अभीयान चलाया जा रहा है जिस पर हिम्मतसिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ के निर्देशन एवं वृताधिकारी वृत गंगरार कमल कुमार जाँगिड के पर्यवेक्षण में बस्सी थानाधिकारी गणपत सिह उ नि. द्वारा रात्री गस्त जाप्ते को कार्यावाही करने की हिदायत देकर रात्री गस्त हेतु रवाना किया दौराने रात्री गस्त के मुखबीर की सूचना पर समय पर विजयपुर रोड़ पट्टीयों के स्टॉक पर पहुँचा जहां तीन व्यक्ति बैठे हुए नजर आये। प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में तीन ताश के पत्ते होकर बीच मे रूपये रखे थे। तीनो व्यक्ति रूपयो से दांव खेल रहे थे। उक्त व्यक्तियो से नाम पता पुछा तो राजेश उर्फ राजु पिता देवीलाल खटीक, नारायण लाल पिता मदनलाल खटीक, प्रहलाद पिता रामप्रसाद खटीक निवासी बस्सी का होना बताया जिनके कब्जे से कुल 15,900 रुपये जब्त किये व ताश की गड्डी वजह सबुत जब्त की उक्त तीनो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
Invalid slider ID or alias.