Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़-विश्व रक्तदान दिवस पर ज़िला कलेक्टर करेंगे रक्तदान, लोगों को प्रेरणा देने के लिए कलक्टर की पहल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ज़िला कलक्टर ताराचंद मीणा 14 जून सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने का संदेश देंगे। उन्होंने आमजन से भी रक्तदान करने की अपील की है। 6 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगेंगे। इसमें ज़िला चिकित्सालय ब्लड बैंक, उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा, सीएचसी बेगूं, सीएचसी बड़ी सादड़ी, सीएचसी रावतभाटा पर शिविर लगेगा। ज़िला कलक्टर ने आमजन से बढ़-चढ़ कर रक्तदान की अपील की है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनिल सैनी ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव होने के एक माह बाद एवं टीका लगने के पन्द्रह दिन बाद रक्त दिया जा सकता है। इसी के साथ गम्भीर दुर्घटना एवं गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों को रक्तदान नहीं करने की अपील की गई है। डॉ सैनी ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को एक कार्ड दिया जाएगा जिससे वह 6 माह में किसी भी जरूरतमंद के लिए रक्त ले सकेगा। उन्होंने बताया कि कई ऑपरेशन एवं उपचार में रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है, कोरोना काल में रक्तदान काफी कम हुआ है, ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता है, अतः लोगों से अपील की जाती है कि अधिकाधिक रक्तदान करें। ज़िला कलक्टर ने इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Don`t copy text!