वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा थाना अंतर्गत सावा कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर हमला करने से एक गंभीर घायल हो गया तो वही अन्य को चोटें आई, घायल को जिला चिकित्सालय पहुचाया।
राजमल (48) पिता गणेश लाल सुथार निवासी माली मोहल्ला सावा ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग खेत की जमीन को लेकर बिना बटवारे के रजिस्ट्री करवा ली ओर जबर्दस्ती कब्जा लेने आये खेत पर जेसीबी से दीवार गिराई जा रही थी मेने रोकने का प्रयास किया तो मेरे साथ बिलाल ओर उसके परिजनों सहित करीब 20 लोगों ने मारपीट कर दी, मेने सत्यनारायण सुथार को आवाज लगाई और वो पहुचे तो उन पर हमला कर दिया उनके पीछे उनका लड़का सुनील पहुचा तो उसके सिर में पत्थर मारा जिससे गंभीर चोटें आई गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया।
सत्यनारायण सुथार ने बताया कि में घर पर चक्की चला रहा था, राजमल के ओर एक ओर पक्ष के झगड़ा हुआ राजमल में आवाज दी में पहुचा उसने चोकी पर फोन करने के लिए कहा में फोन करने लगा तो उन सब लोगो ने मेरे ऊपर हमला कर दिया मेरे हाथ मे चोटें आई पीछे मेरा पुत्र सुनील(25) आया तो उस पर पत्थर से वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई, उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, उन्होंने कहा कि हमारा तो किसी झगड़े से कोई लेना देना भी नही था फिर भी हमारे साथ गंभीर मारपीट कर दी, पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुचा लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही।
मामले की जानकारी मिलते ही उपखण्ड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी, थानाधिकारी भदेसर सज्जन सिंह, भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर, शंभूपुरा थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी, चोकी प्रभारी जगवीर सिंह सहित तीनो थाने से जाब्ता मौके पर पहुचा जिससे सावा कस्बा देखते ही देखते छावनी में तब्दील हो गया, एसडीएम, डिप्टी सहित अधिकारी देर रात भी चोकी में बेठे रहे वही शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस की गाड़ियां गांव में राउंड करती रही।
चौकी प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि राजमल सुथार ने रिपोर्ट दी कि घिसी बाई, बिलाल, सद्दीक, गुलाम फारुख व अन्य लोगो के खिलाफ गंभीर मारपीट का मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।