भ्रष्टाचार कहां कहां और कितना फैला हुआ है और इसको समाप्त करने के उपाय’ विषय पर पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की ओर से आयोजित होगी निबन्ध प्रतियोगिता
जयपुर से पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज कि रिपोर्ट
जयपुर । वर्तमान में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और जनता भी इससे खासी परेशान है । यह सिस्टम में एक दीमक बन चुका है जो सिस्टम को अंदर से खोखला कर रहा है । इस देशव्यापी समस्या का समाधान करने हेतु काफी संस्थाओं द्वारा प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था की ओर से आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने हेतु ‘भ्रष्टाचार कहां कहां और कितना फैला हुआ है और इसको समाप्त करने के उपाय’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । पब्लिक अगेंस्ट करप्शन के महासचिव एडवोकेट पूनमचंद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निबन्ध अधिकतम 300 शब्दों में सादा लाइनदार कागज पर स्वयं की लिखावट/हस्तलिपि में होना चाहिए । निबन्ध के अंत मे प्रतियोगी का नाम, उम्र, पता व मोबाइल नंबर भेजने को कहा गया है ।
इस प्रतियोगिता में 15 से 20 वर्ष की आयु के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे । प्रतियोगिता के अंतर्गत 10 सर्वोत्तम प्रतियोगियों की भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमे प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 3100/- , 2100/- व 1100/- रुपए का नकद पुरस्कार अलग से दिया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है और प्रविष्टि भेजने का पता है- पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था, 68/27 प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर ।