पत्रकार श्री पवन अग्रवाल कि रिपोर्ट
डूंगला उपखंड के मंगलवाड़ मंडल की एक बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल थे, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना एवं जिला परिषद चुनाव के प्रभारी गणपत सिंह चुंडावत, पंचायत समिति चुनाव के प्रभारी किशन लाल अहीर आलोट, भेरू लाल गाडरी उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया ने बताया कि मंगलवाड़ मंडल में 8 वार्ड है सभी मे चुनाव पर्वयेक्षक नियुक्त किये गए है।
अशोक सोनी ने बताया कि मंगलवाड़ मंडल के 8 पंचायत समिति सदस्य की सीटे है एवं एक जिला परिषद सदस्य की है जिसका चुनाव होना है इन सीटों के लिए आज प्रभारी एवम सह प्रभारी नियुक्त किए गए। नियुक्त प्रभारी 30 तारीख तक अपने अपने पंचायत समिति वार्ड में जाकर बैठक लेते हुए पैनल बनाकर उम्मीदवारों के नाम लेकर मंडल अध्यक्ष एवं विधायक कार्यालय में जमा कराएंगे, जिसके बाद ही प्रत्याक्षी को टिकिट का रास्ता साफ होगा।
इस मौके पर गणपत छिपा ,सरपंच किस्मत गुर्जर नेगड़िया सरपंच कुंदन खरोदिया सरपंच शंकर पाटीदार नाडाखेडा सरपंच , सुरेश डांगी पालोद सरपंच , मंडल महामंत्री अशोक सोनी विजय ओस्तवाल , जयप्रकाश मेघवाल, मंडल उपाध्यक्ष , मंडल मंत्री , बुथ अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य ताराचंद मेघवाल एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोसियल डिस्टेंसिनग के साथ सेनेटाइजर एवम मास्क का विशेष ध्यान रखा गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.