चित्तौड़गढ़ में डीएम ने ग्रामीण विकास सभागार में नई गाइडलाइन को लेकर विभिन्न विभागों के दायित्वों पर की चर्चा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ग्रामीण विकास सभागार में मंगलवार सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में उन्होंने त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन में विभिन्न विभागों के दायित्वों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही भेड़ प्रजनन एवं निष्क्रमण संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर ने वैक्सीन के वेस्टेज को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के केस निरंतर कम हो रहे हैं एवं आमजन को राहत मिल रही है लेकिन हमें निरंतर सतर्कता बरतनी है। अनलॉक के साथ-साथ हमें सावधान रहना है और हमें समस्त आवश्यक संसाधनों के उपलब्धता को बनाए रखना है ताकि अगर केस बढ़ते हैं तो हालातों पर नियंत्रण कर लोगों का यथासमय उपचार किया जा सके।
बैठक में उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम भूमि अवाप्ति अंबालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, आर ए ए एवं यूआईटी सचिव सी डी चारण, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, डीएसपी मनीष कुमार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव और जिला उद्योग महाप्रबंधक राहुल देव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।