Invalid slider ID or alias.

महिला पतंजलि योग समिति की बैठक हुई,जल्द जिलेभर में योग कक्षाए शुरू करने की बात कही।

चित्तौड़गढ़।

महिला पतंजलि योग समिति की बैठक हुई,जल्द जिलेभर में योग कक्षाए शुरू करने की बात कही। महिला पतंजलि योग समिति जिला चित्तौड़गढ राजस्थान पश्चिम भाग की एक आवश्यक मासिक बैठक जो कि माह के अंतिम रविवार को निर्धारित रहती है परंतु काफी समय से कोविड (कोरोना )के चलते कई महीने से नही हो सकी जिससे समिति की बैठक और गतिविधियो पर विराम सा लग गया आगे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे सर्वप्रथम जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार के बाद बैठक मे भाग लेने वाली बहनो का परिचय एवं स्वागत किया, गया तत्पश्चात आगे की कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक मे सभी बहनो ने मिलकर समिति को गति देने के साथ-साथ अन्य प्रस्ताव भी रखे।
जिला महामंत्री अंशुकंवर, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया, जिला संगठन मंत्री उमा शर्मा एवं जिला कर्मठ प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा ने भाग लिया।
बैठक मे तय किया गया कि प्रत्येक माह किसी भी सदस्य के घर पर हवन का आयोजन किया जाएगा एवं अतिशीघ्र कार्यकारिणी मे विस्तार करते हुए नाम तय किये जाएंगे कि किस किस को क्या क्या जिम्मेदारी देते हुए विभिन्न तहसीलों एवं चित्तौड़गढ नगर मे योग कक्षाओ का संचालन सुचारू रूप से चलाने के लिए नियमितता बनाने के लिए सर्वप्रथम कोशिश की जाकर सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कैसे लाई जा सकती है।
बैठक की समाप्ति पर बहनो द्वारा मंगल प्रार्थना की गई आभार प्रदर्शन महामंत्री अंशुकंवर द्वारा किया गया।

Don`t copy text!