वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सेवा परमो धर्मः सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है के आधार पर जयंती मनाते हुए चंद्रवंशी कहार भोई समाज युवा संस्थान के जिला अध्यक्ष व घोसुंङा सरपंच दिनेश भोई ने बताया कि 25 मई को भोई समाज के आराध्य संत श्री भिमा जी भोई की जन्म जयंती है। हर वर्ष की भांति जयंती धूमधाम से बड़े स्तर पर न मनाकर कोरोना व ब्लैक फंगस जैसी महामारी के चलते कार्यकर्ताओं ने जन्म जयंती छोटे रूप में मनाई संगठन के कार्यकर्ताओं के तत्वधान में गांधीनगर श्री गोपाल गौशाला में 101 किलो हरा चारा गौ माताओं को खिलाया गया और संत के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और अभिमन्यु पार्क में पक्षियों के लिए परिंदे बांधे गए।पार्षद बालकिशन भोई ने सभी से घर पर रहने व मास्क लगाने तथा सोशल ङिसटेनस की पालना करने तथा वैक्सीन लगाने का आहवान किया।
इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश भोई, जिला उपाध्यक्ष बालकिशन भोई , जिला उपाध्यक्ष रतन लाल घोसुंङा, जिला सचिव रतन लाल भोई, जिला संगठन मंत्री भेरूलाल लाल भोई,ईकाई अध्यक्ष गणेश भोई, ,सुधीर वैष्णव, बस्सी से श्यामलाल भोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।