Invalid slider ID or alias.

एसआरएफ संस्थान देगी देशभर में हर जरूरतमंद को रक्तसेवा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।इस कोरोना महामारी में जहा लोग घरों से बाहर निकलने को कतराते है इसी बीच कुछ रक्तदुत ऐसे भी है जो अपनी जान की नही बल्कि दुसरो की जान की परवाह कर लोगो का जीवन बचाने दौड़ पड़ते है।
श्री सुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन एसआरएफ के संस्थापक अक्षय लालवानी ने बताया कि अब यह संस्थान देश के कोने कोने में रक्तसेवा देगी, संस्थान से हजारो लोग जुड़े है जो हर पल रक्तसेवा के लिए तत्पर रहते है, लालवानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में संस्थान के कॉर्डिनेटर मदन सोलंकी अपनी सेवाएं देंगे, महामारी खत्म होते ही शिविर भी शुरू कर दिए जाएंगे वही कार्यकारिणी विस्तार भी किया जाएगा।
बता दे कि लालवानी ने हालांकि इस नई संस्थान की स्थापना हाल ही में पथमेड़ा गौशाला महातीर्थ के गुरुजी गोऋषि स्वामी दत्त शरणानन्द महाराज की प्रेरणा से शुरू कि लेकिन विगत कई वर्षों से लालवानी पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है और ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी तुरन्त रक्त उपलब्ध करवाने में लालवानी का नाम पहली पंक्ति में आता है। संस्थान के हेल्पलाइन नम्बर 9413769021 है जिस पर कभी भी कही भी रक्तसेवा के लिए कॉल किया जा सकता है।
Don`t copy text!