Invalid slider ID or alias.

किराना, फल – सब्जी, दवाई के अलावा अन्य दुकानदारों पर कोरोना लॉक डाउन की मार।

वीरधरा न्यूज़। बयाना@ श्री कृष्ण गोपाल गहलोत।

बयाना में कोरोना लॉकडॉन के चलते अनुमति प्राप्त दुकानों के अलावा अन्य दुकानदारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोग अपने स्थाई कारोबार को छोड़कर, मास्क, फल, सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं फिर भी दुकानों का किराया नहीं निकल पा रहा है। बीते दिनों कस्बे के बस स्टैंड के समीप एक हेयर कटिंग सलून के संचालक को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी और फिटिंग को उखाड़ कर घर लाना पड़ा। कोरोना के चलते सरकार द्वारा की गई बंदी अगर लंबी चलती है तो अनुमत श्रेणी को छोड़कर अन्य दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करनी पड़ सकती हैं और इन लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है। प्रशासन व सरकार द्वारा बाजारों में अन्य दुकानों को रोस्टर के हिसाब से खोलने की अनुमति प्रदान करने पर विचार करना चाहिए जिससे इस वैश्विक आपदा में छोटे दुकानदारों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

Don`t copy text!