Invalid slider ID or alias.

गांवो में नही आ रही टीकाकरण को लेकर लोगो मे जागरूकता, पीएचसी पर अधिकांश बाहर के लोगो के लग रहे टीके।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जहा सरकार और स्वास्थ्य विभाग निरंतर कोरोना वैक्सीन के लिए लोगो को जागरूक कर रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी जागरूकता के अभाव में लोग टिका नही लगा रहे वही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी आम लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
अरनिया पन्थ पीएचसी के लगातार टीकाकरण जारी है लेकिन यहाँ ले ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय लोगो के नही लग कर सारे टिके बाहर वालो के लग रहे जिसके कारण गांव के अधिकांश लोग अभी तक भी वैक्सीन से वंचित है जिससे कही ना कही ग्रामीणों में सिस्टम के प्रति नाराजगी भी है।
इधर पीएचसी वेक्सिनेशन इंचार्ज डॉ इंदरमल ने बताया कि गांवो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम ओर हमारे स्टाफ द्वारा लगातार संपर्क कर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है लेकिन कही ना कही ग्रामीणों में जागरूकता कि कमी है और हो सकता है ऑनलाइन सिस्टम के चलते भी वो नही करवा पा रहे हो जिसके चलते यहाँ अधिकांश टिके शहरी क्षेत्र के लोग आकर लगवा रहे जबकि स्थानीय लोगो के बहुत कम टिके लग पाए है।
ऑनलाइन सिस्टम नही आ रहा समझ
——————————-
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगो को टीका लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और उसके बाद सेंटर बुक करना होता है, गांव के मिट्ठूलाल जाट ने बताया कि चंद सेकंड में ही बुकिंग पूरी हो जाती है जिसके चलते बाहरी लोगो को ही इसका फायदा हो रहा जबकि स्थानीय ग्रामीणों में कही लोगो के पास मोबाइल नही ओर कही लोग समझते भी नही जिससे स्थानीय ग्रामीण टिके से वंचित रह रहे है उनके लिए विशेष व्यवस्था की जावे ताकि इसका सबको फायदा मिल सके।
Don`t copy text!