जहां प्रदेश सहित चित्तौड़गढ़ में भी वाहनों पर बाहर निकलने पर पूर्ण रोक है वही चित्तौड़गढ़ में इसके प्रति लोगों में जागरूकता नजर नहीं आई।
बता दे कि चित्तौड़गढ़ में रोक के बावजूद मुख्य बाजारों कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों से लोग पुलिस बचते हुए गली मोहल्लों से होकर सैकड़ों वाहन गुजरते नजर आए, हालांकि चित्तौड़गढ़ में जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए हुए हैं उसके बावजूद कोतवाली के सामने से भी बड़ी संख्या में वाहन गुजरते देखे गए जहां पुलिस भी मुस्तैद नजर नहीं आई नहीं जिससे यह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की ढिलाई का आमजन खुलकर फायदा उठा रहे हैं और बढ़ते संक्रमण के बीच भी सड़कों पर और बाजारों में दौड़ते नहीं रुक रहे हैं जिससे क्षेत्र में और संक्रमण बढ़ने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।