वीरधरा न्यूज़।बीकानेर@ श्री अक्षय लालवानी।
बीकानेर शहर में 18+ के युवाओं के लिए शनिवार को वैक्सीन की 20000 खुराक आने पर युवाओं में वैक्सीन के प्रति उत्साह दिखाई दिया। बीकानेर ब्लडसेवा समिति के प्रभारी मुकुन्द ओझा सारस्वत ने भी अपना प्रथम कोविड प्रतिरोधात्मक टीका लगाया और उससे पहले लोगो को रक्तदान करने की अपील भी की। मुकुन्द ओझा के साथ मनीष शर्मा, चन्द्रकला ओझा, मृणाल शर्मा, चिराग शर्मा, गणेश कायल, मनीष ओझा और वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित आदि ने अपना मंगल टीका लगाकर जनता से इसके प्रति डर खत्म कर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के सन्देश दिया। रक्तवीर वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने वैक्सीन लगवाने से 2 दिन पहले ही अपना रक्तदान समिति के माध्यम से दिया था। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने वैक्सीन, प्लाज्मा दान और रक्तदान के लिए बीकानेर की जनता से ज्यादा से ज्याद संख्या में भाग लेने की मार्मिक अपील करते हुए युवाओं को वैक्सीन लगवाने पर बधाई दी।