Invalid slider ID or alias.

बरसो से बांट जोह रहे थे ग्रामीण, एटीएम लगा तो मिली राहत, जताई खुशी

वीरधरा न्यूज़.शंभूपुरा

कई वर्षों से ग्राम वासियों की मांग रही आँवलहेडा कि ग्राम में एटीएम की सुविधा हो, इसी कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया राजू शर्मा ने ओर ग्राम वासियों की सेवा के लिए स्वयं की लागत से एटीएम लगवा दिया।
टेसु शर्मा ने बताया कि आँवलहेडा ग्राम पंचायत में निजी कंपनी के एटीएम का उद्धघाटन भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, उपसरपंच रतन लाल सेन , नगरी सरपंच देव किशन रैगर , घोसुंडी सरपंच गोपाल सिंह चुंडावत द्वारा किया गया।
इस मौके पर ओम प्रकाश, शिव,धनराज, रतन लाल, शंकर लाल, जोगा राम ,भवरलाल, गोपाल, कैलाश , मुकेश एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
नाना गोस्वामी ने बताया कि एटीएम संबंधित सभी सेवाएं 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध रहेगी जैसे चुनिंदा बैंकों के लिए नगद जमा और सभी बैंकों का निकासी, बैलेंस इंकवारी , मिनी स्टेटमेंट, एवं एटीएम पासवर्ड पिन चेंज सेवाये निशुल्क हैं।
बरसो से आसपास के कई पंचायतों व गांवो में एटीएम सुविधा नही होने से आँवलहेडा में एटीएम सेवा शुरू होने के कारण आस पास के गांवों में खुशी की लहर हैं।

Don`t copy text!