वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा।अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप विष्णु प्रसाद गायरी (चौधरी) धार के निर्वाचन के बाद अब महासभा द्वारा प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग करते हुए संगठन के राष्टीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम सूची जारी की जिसमे विक्रम गायरी (चौधरी) देवास को राष्टीय उपाध्यक्ष एव राष्टीय प्रभारी सहित अर्जुन गायरी (चौधरी) कछालिया- इंदौर,विक्रम गायरी (चौधरी) देपालपुर, सुरेश गायरी (चौधरी) बिड़वाल धार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मदन लाल गायरी निम्बाहेड़ा सहित रामनिवास गायरी प्रतापगढ़, सुरेश गायरी (चौधरी) नरवर, राधेश्याम गायरी कनावटी नीमच को राष्टीय सचिव, बहादुरसिंह गायरी (चौधरी) राष्टीय महासचिव नागदा व प्रभु लाल गायरी (चौधरी) कसारी रतलाम को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।
देश के हर राज्य से नव नियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाए दी जा रही है वही चित्तौड़गढ़ से मदन गायरी निम्बाहेड़ा के राष्टीय सचिव बनने पर चित्तौड़गढ़ के समूचे धनगर मेवाड़ा गायरी समाज मे हर्षोउल्लास है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी समाजजन ने सोशल मीडिया व फोन पर ही बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
