Invalid slider ID or alias.

जयपुर मॉल मे कपड़े बदलने के रूम में कपडे बदल रही युवती के चोरी से खींची तस्वीर, एक गिरफ्तार

पत्रकार श्री चंद्रप्रकाश भावसार की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। जयपुर

जयपुर शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक नामी मॉल में खरीददारी करने गई एक युवती की चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय कर्मचारी द्वारा मोबाइल फोन से तस्वीर खींचने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का पता चलने पर युवती के साथ मौजूद भाई और मां ने विरोध किया तो शोरुम संचालक ने उन्हें ही धमकी दे डाली। जिसके चलते मामला आदर्श नगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर स्थित थाना पुलिस कर रही है।

ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी गयासुद्दीन ने बताया कि आरोपित अनिल मीणा जमावारामगढ स्थित गणेश मंदिर से गिरफ्तार किया गया और जो आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में एक गारमेंटस शोरुम पर कर्मचारी है। आरोप है कि आगरा रोड पर खानिया बंधा की रहने वाली युवती अपने भाई और मां के साथ पिंक स्क्वायर मॉल स्थित एक शोरुम पर कपड़े खरीददारी करने गई थी और कुछ कपड़े पसंद कर चेंजिंग रुम में ड्रेस बदलने गई थी। तभी शोरुम में मौजूद कर्मचारी अनिल मीणा ने अपने मोबाइल फोन से युवती की चोरी छिपे आपत्तिजनक तस्वीरे खींच ली। इस बीच युवती को अचानक मोबाइल नजर आया। तब उसे इसका पता चला। तब उसने बाहर आकर अपने भाई और मां से बताया।
पीड़ित का आरोप है कि पीड़ित भाई-बहन कर्मचारी की शिकायत लेकर शोरूम मालिक के पास गए, तो उल्टा शोरूम मालिक ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें भागा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार आदर्श नगर थाने पहुंचा। आरोपी अनिल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में युवती ने हिम्मत दिखाई यह बड़ी बात है। इसी तरह से अन्य लोगों को भी हिम्मत दिखाने की जरुरत है। माॉल में इस तरह की घटना पहली बार ही सामने आई है। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि सेल्समैन और अन्य स्टाफ ने मिलकर कितनी युवतियों का वीडियो या फोटो चुपके से बनाए और बाद में ये इनका क्या करते थे। शोरुम संचालक ओर स्टाफ से भी पूछताछ की जानी है।

Don`t copy text!