Invalid slider ID or alias.

चिकारडा- सेठवाना ग्राम में बस्ती क्षेत्र के मकानो में घुसा बरसाती पानी, ग्रामीणों को पहुचा नुकसान।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूँगला।उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना ग्राम में बस्ती क्षेत्र के मकान में रविवार को बरसाती पानी घुस गया जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ।
जानकारी में रामेश्वर लाल शर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार सवेरे आई तेज बरसात के चलते बस्ती के पानी की निकासी नही होने से बस्ती का बरसाती पानी मेरे घर मे घुस गया। जिसके चलते घर मे रखा करीब दस से बारह क्विंटल गेंहू भीग गया है । शर्मा द्वारा बताया कि पिछले कुछ समय पूर्व एक प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत को इस आशय से लिखा था की शिव मन्दिर से अर्जुन लाल शर्मा के मकान तक पक्की सडक बनी है जिसके दोनों तरफ पक्की नालियाँ भी बनी हुई है । लेकिन नालियों को अतिक्रमणियों द्वारा बंद कर दिया है जिसको पुनः खुलवाई जावे। इस पर कुछ दिनों पुर्व ग्राम पंचायत द्वारा केवल मात्र नोटीस जारी कर कार्यवाई की इति श्री कर ली गई थी। पंचायत की लापरवाही ने रविवार रात को आई भारी बारीश से सारे मोहल्ले का पानी मेरे घर मे घुस आया व घर मे रखा राशन व करीब दस से बारह क्विंटल गेंहू भीग कर खराब हो गया है अगर समय रहते ग्राम पंचायत उचित समाधान करती तो आज मुझे इतना नुकसान नही होता।
रामेश्वर लाल ने ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते नुकसान की भरपाई की मांग की।
Don`t copy text!