वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।ग्राम पंचायत घटियावली में भूमाफियाओं के हौंसले निरन्त बुलंद होते जा रहे है और इनको राजनीतिक श्रय मिलने के कारण ये बेखोफ होकर गौ चरनोट से अवैध रूप से बेशकीमती मिट्ठी का दोहन निरंतर कर रहे है।
पूर्व सरपँच अजय सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के केलझर रोड पर करीब 300 बीघा गौ चरनोट की भूमि पड़ी है जिस पर ग्राम पंचायत के ही घटियावली खेड़ा के कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने के इरादे से यहाँ की बेशकीमती काली मिट्टी जो रोज अवैध खनन कर ले जाई जा रही है, ये लोग जहा पूरा देश मातृ दिवस मना रहा ऐसे में भी गौमाता ओर अपनी मातृ भूमि के साथ अन्याय करने से बाज नही आ रहे है, कुछ नामजद लोगो की जानकारी शंभूपुरा एसएचओ कैलाश चन्द्र सोनी को भी दी गई लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है और ये अवैध खनन करते नही रुक रहे, इस मामले से जिला पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करवाया गया, जल्द कार्यवाही की उम्मीद है, ये पूरे गांव की गौ चरनोट जमीन है इस पर किसी का हक नही की इस तरह करे, कुछ लोगो को राजनीतिक श्रय मिला हुआ है जिसके कारण ये सब कर रहे है लेकिन अगर ऐसे असामाजिक तत्वों पर जल्द कानूनी कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन करेंगे जरूरत पड़ी तो धरने पर बैठ जाएंगे लेकिन ऐसे लोगो के मंसूबे कभी भी कामयाब नही होने दिए जाएंगे।