दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 9 मई को सुबह हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार मय जिला विशेष टीम और थाना सदर चित्तौड़गढ़ से संतोष कुमार सउनि मय टीम ने सदर चित्तौड़गढ़ थाना के अंतर्गत ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी भर परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर और 2 डंपर को रोक कर 3 चालकों को डिटेन कर उनके वाहनों को चैक किया तो ऊक्त वाहनों में बजरी भरी हुई थी चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं होने से उनको डिटेन कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर खड़े करावाये।
ऊक्त डिटेन सुदा ट्रेलर व डंपरो के चालकों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम किशन सिंह (22) पिता भैरू सिह राजपूत निवासी सतखंडा थाना सदर निम्बाहेड़ा, दुर्गा लाल (22) पिता भवानी राम मीणा निवासी बरूंदनी थाना बिगोद जिला भीलवाड़ा ओर राजू (22) पिता रतन लुहार निवासी सतखंडा थाना सदर निम्बाहेड़ा होना बताया।
डिटेन सुदा चालको से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा में बनास नदी से भर कर प्रतापगढ़ , निंबाहेड़ा की तरफ लेकर जा रहे थे । पुलिस कार्यवाही की भनक लगने से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। ऊक्त बजरी परिवहन करने वाले ट्रेलर और डम्पर चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग को सूचना दी गई जिस पर डिटेन सुदा ट्रेलर और डंपरों के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर गुर्जर और पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।