जिला कलक्टर ने दोहराया मुख्यमंत्री का ‘’कोई भूखा न सोए’’ का संकल्प कोरोना रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार शाम वीसी के माध्यम से माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन के नियमों की सख्ती से पालना कराने को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कई दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कन्टेनमेंट ज़ोन एवं माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बनाते समय विवेक से काम करें एवं रियलिटी भी चेक करें। माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बनाने का कार्य महज़ कागज़ी खानापूर्ति का न होकर प्रेक्टिकल होना चाहिए ताकि कोरोना को वहीं रोका जा सके। उन्होंने प्रोटोकोल एवं गाइडलाइन के अनुरूप माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बनाने एवं इन इलाकों में सख्ती से लोगों की आवाजाही रोकने हेतु निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिक संवेदनशील इलाकों पर ध्यान दें, इंटरस्टेट बोर्डर पर आने वाले लोगों का आवश्यक रूप से फॉर्म संख्या 4 भरवाएं एवं इसमें उसका पूरा पता अंकित करें ताकि आवश्यक होने पर उस व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से संवाद करें, आंकड़ो को देखने, ग्राम पंचायत स्तर कर आंकड़ों को बाँट कर मोनिटरिंग करें एवं हर पोजिटिव व्यक्ति तक इलाज, दवाई आदि पहुंचाएं एवं लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करें।
दूसरी वेव बेहद खतरनाक, अधिक सावधानी की आवश्यकता –एसपी भार्गव
एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि सब्जी मंडी एवं विवाह समारोहों से सुपर स्प्रेडर निकल रहे हैं, ऐसे में इन इलाकों की प्रभावी मोनिटरिंग कर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराएं। एसपी ने कहा कि अनुमत दुकानों के आगे गोले बनवाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जा सके। उन्होंने कहा कि दूसरी वेव बेहद खतरनाक रूप से फ़ैल रही है ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है।
वीसी में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सप्ताह में कम से कम दो बार संवेदनशील इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर फ्लैग मार्च करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बातचीत करते रहें एवं ग्राउंड से फीडबैक लेते रहें, इससे इन्फोर्मेशन सिस्टम बेहतर होगा। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन के फोन अटेंड करें, अगर व्यस्त हैं तो उसे कॉल-बेक करें, लेकिन बात जरूर करें, इससे काफी उपयोगी सूचनाएं मिलेंगी।
घटना होने से पहले उसे रोकना अधिक आवश्यक –जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम सेवक, पटवारी, बीट कॉन्स्टेबल आदि वैवाहिक आयोजनों पर निगाह रखें एवं समय से इसकी सूचना दें। घटना होने पर कार्रवाई से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम घटना से पहले ही उसे होने से रोक दें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे के कार्य को अच्छे से करें। उन्होंने कहा कि दवा वितरण के कार्य में लापरवाही सामने आई है, ऐसे में अधिकारी इसे गंभीरता से करें।
वीसी में वैक्सीन के वेस्ट फेक्टर को लेकर भी चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि वैक्सीन वेस्ट न होने दें। एसपी ने भी निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन बेहद उपयोगी है एवं सभी की ज़िम्मेदारी है कि इसे वेस्ट न होने दिया जाए।
जिला कलक्टर ने दोहराया मुख्यमंत्री का कोई भूखा न सोये का संकल्प
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री का कोई भूखा न सोये का संकल्प भी दोहराया और कहा कि गांवों में जाकर राशन किट वितरित किए जाएं। इस पर जिला रसद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन किट तैयार कराए जा रहे हैं एवं शीघ्र वितरण शुरू कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इस कठिन समय में हमें यह देखना है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए, हमें ज़िम्मेदारी के साथ प्रयास करने हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन किट पहुंचे। जिला कलक्टर ने कहा कि उन्हें आशा है कि सभी अधिकारी मिलजुल कर अपनी क्षमता से दोगुना कार्य करेंगे।
वीसी में एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, आरएए एवं य़ूआईटी सचिव सी डी चारण, जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित पुलिस और प्रशासन के कई आलाधिकारी मौजूद रहे। वीसी में ब्लॉक स्तर से उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, बीसीएमओ, ब्लोक मुख्य शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।