Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा युवक कोंग्रेस ने उपजिला चिकित्सालय को सौंपे 2 मल्टीवॉल।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।

जहा एक ओर हर तरफ ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीजों को कई समस्याएं आ रही है इसीबीच सेवा के लिए भी निरन्त हाथ बढ़ रहे है।
निम्बाहेड़ा नगर युवक कांग्रेस के द्वारा फोल्क्सी मीटर पर लगने वाले मल्टीवाल जिसके द्वारा एक ऑक्सीजन के सिलेंडर से 4 व्यक्तियों को ऑक्सीजन दी जा सकती है, जो उपजिला चिकित्सालय को उपलब्ध करवाए गए।
नगर संयोजक दीपक जैन ने बताया कि वर्तमान में फ्लोक्सी मीटर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एवं मेडिकल स्टाफ के लिए यह बहुत उपयोगी साबित होगी इसी को ध्यान में रखते हुए युवाक कांग्रेस के द्वारा दो मल्टीपल वाल निंबाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर मंसूर खान को सौंपे।
यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर संयोजक दीपक जैन द्वारा 2 वॉल सौंपते हुए आगे भी निरंतर संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही।
बता दे कि वर्तमान में नगर संयोजक दीपक जैन द्वारा फ्लोक्सी मीटर की निःशुल्क व्यवस्था एवं ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने में सहयोग दे रहे हैं, चिकित्सालय को सौंपे गए मल्टीपल वाल सुरेश सुथार नरपत खेड़ी द्वारा बनाए गए हैं।
इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी भी उपस्थित रहे।
पीएमओ मंसूरी ने इस सराहनीय सहयोग के लिए युवक कोंग्रेस का आभार जताया।

Don`t copy text!