Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा निरंतर लापरवाह दुकानदारों पर कार्रवाई जारी, कई प्रतिष्ठानों को सीज कर लगाया जुर्माना।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित सिग्नेचर सैलून खुला पाया गया एवं यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही थी जिस पर नगर परिषद ने आगामी आदेश तक प्रतिष्ठान को सीज़ करते हुए जुर्माना लगाया।

इसी के साथ तेजाजी चौक स्थित राज किराना को भी 24 घण्टे के लिए सीज़ किया एवं जुर्माना लगाया। यहां बाजार खुलने के तय समय के पश्चात भी प्रतिष्ठान खुला पाया गया था एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं हो रही थी। इस प्रतिष्ठान को 24 घंटे के लिए सीज़ करते हुए जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा भी शहर में निरीक्षण के दौरान अब तक कई प्रतिष्ठानों को सीज़ करते हुए जुर्माना लगाया गया है।
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता सुरेंद्र बिश्नोई, सतीश, देवेंद्र मेनारिया आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Don`t copy text!