वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जहा जिला प्रशासन निरंतर कोरोना रोकथाम को लेकर गम्भीर नजर आ रहा है वही शंभूपुरा में गाइडलाइन की हवा निकलती नजर आ रही है।
बता दे कि शंभूपुरा में वर्तमान में कही एक्टीव केस है बावजुद इसके जहा लोग तो लापरवाही कर ही रहे है लेकिन जिम्मेदार भी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर नही आ रहे है, बता दे कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो के घरों के बाहर शुरू में तो ग्राम पंचायत द्वारा बेरिकेड्स लगाए गए थे लेकिन उनके बाद अभी कई केस आ गए है जिनके घरों के याद कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा बेरिकेड्स नही लगाए गए जिसके परिणामस्वरूप ये संक्रमित खुलेआम बाहर घूमकर संक्रमण को क्षेत्र में ओर अधिक फैला रहे है, ओर उनके पड़ोसियों व क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार बेखबर है जिसके कारण क्षेत्र में कोरोना विस्फोट की बात से इंकार नही किया जा सकता है, ओर जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।