चित्तौडगढ़ जिले की ग्राम पंचायत पुठोली में कोविड केयर सेंटर की गुरुवार को शुरुआत हुई। कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार मुस्तेद नजर आ रही, पंचायत क्षेत्रों में कोविड सेंटर खोलकर जन मानस को सुविधाऐ मिले ओर जल्द से जल्द उपचार पहुचाने को लेकर ग्राम पंचायत पुठोली सरपंच महिपाल सिंह द्वारा अपने क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्ण रूप से सफाई करवा कर कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पंचायत स्तर पर कोविड सेंटर खोले जा रहे इस आदेश से सीईओ ज्ञानमल खटिक ने निरक्षण कर पुठोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो कमरों में 25 बेड का कोविड सेंटर खोलने को लेकर निर्देशित किया था। इस कार्य को पूर्ण स्वच्छता के साथ करने के लिए सरपंच महिपाल सिंह ने जिंक के सहयोग से हाथों हाथ सफाई करवाई, ओर कोविड केयर सेंटर को शुरुआत की।