वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।राज्य में महामारी रेड अलर्ट लगा रखा है ओर सभी को इस महामारी से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन सबको घरों में ही रहने की हिदायत दे रहे है लेकिन शंभूपुरा में आज भी लोग इन आदेशों ओर नियमो को धत्ता बताते नजर आ रहे है।
बता दे कि शंभूपुरा में पिछले कुछ समय से कोरोना ने पैर पसार रखे है, लगातार एक्टीव केस की संख्या भी बढ़ रही यहाँ तक कि कोरोना के आगोश में हम एक शिक्षिका को खो चुके बावजुद इसके लोग अभी भी लापरवाही से बाज नही आ रहे और जिला पुलिस कंट्रोल रूम से भी सभी थानों को वाहनों पर पूर्णतः रोक ने निर्देश दिए गए है बावजुद इसके शंभूपुरा में वाहनों के पहिये रुक नही रहे, लोग बेवजह ही सड़को पर गाड़िया दौड़ा रहे है और यह कहना भी गलत नही होगा कि कही ना कही प्रसासन की ढिलाई का लापरवाह लोग नाजायज फायदा उठाते नजर आ रहे है ऐसे में क्षेत्र में आने वाले समय मे कोरोना विस्फोट होगा इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता है।
हालात को देखते हुए जहा हमे अभी भी समझदारी दिखाने ओर घरों में ही रहने की आवश्यकता है वही प्रसासन को भी ऐसे बेपरवाह लोगो पर सख्ती दिखाने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र में पैर पसार रही इस महामारी को रोका जा सके।