चिरंजीवी योजना में चित्तौड़गढ़ ने बनाया कीर्तिमान, पंजीयन को लेकर पूरे प्रदेश में हांसिल किया दूसरा स्थान।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर चित्तौड़गढ़ में खास उत्साह बना हुआ है। जिले ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने योजना में बड़ी संख्या में आगे आकर अपना पंजीयन कराने के लिए आमजन का एवं योजना के तहत उत्कृष्ट प्रगति सुनिश्चित करते हुए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए जिला प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने आमजन से कहा है शेष परिवार भी शीघ्र ही इस योजना में पंजीयन कर लें। रेंकिंग में जयपुर जिले को पहला स्थान, चित्तौड़गढ़ जिले को दूसरा स्थान, टोंक जिले को तीसरा स्थान, भरतपुर जिले को चौथा स्थान एवं हनुमानगढ़ जिले को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। जिले में 5 मई दोपहर 12 बजे तक टार्गेट 2,01,019 के विरुद्ध 88,794 का पंजीयन हुआ है एवं शेष परिवारों का पंजीयन प्रगतिरत है।
जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि चिरंजीवी योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर बनाये गए हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनो के संबंधित पैकेज से जुड़े चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होंगे। राज्य के सरकारी और 330 से अधिक संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रूपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना के परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकार्मिकों, लघु और सीमांत किसानों और कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों का शत प्रतिशत प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रुपये प्रतिवर्ष का मामूली प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते है। इसमें आय की कोई सीमा नही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण अब 31 मई तक किया जा सकता है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिये हैल्प लाइन नम्बर 1800 180 6127 पर फोन किया जा सकता है।