Invalid slider ID or alias.

घटियावली में दो बाड़ो में लगी भीषण आग, ग्रामीणों कि सूझबूझ से बड़ा हादसा टला।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव घटियावली में आज बुधवार दोपहर में दो बाड़ो में भीषण आग लग गई, जिसमे ख्याली लाल कुमावत के बाड़े में दमकल का इंतजार किये बिना ही स्थानीय ग्रामीणों ने मोटर वाले रतन लाल तेली के टैंकर से कुछ हद तक आग काबू पाया, तत्पश्चात नगर परिषद से मौके पर पहुंची दमकल से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
वही दूसरी ओर काशीराम तेली के बाड़े में लगी आग पर अग्निशमन केंद्र चित्तौड़गढ़ से आई दमकल से आग पर काबू पाया गया, आग लगने से बाड़े में पड़ी कड़प, चारे की पुलिया एवं लकड़ी जलकर राख हो गई जिससे बाड़ा मालिको को हजारो का नुकसान हुआ, ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर शंभूपुरा थाने से हेड कॉन्स्टेबल विनीत चतुर्वेदी सहित पहुचे जाब्ता ने मौका मुआयना किया।
इस मौके पर उपसरपंच ज्ञानेश्वरपुरी गोस्वामी ने चित्तौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम ओर नगर परिषद को कॉल करते ही तुरन्त दमकल भेजने से टले बड़े हादसे के लिए कंट्रोल रूम ओर नगर परिषद चेयरमैन संदीप शर्मा का आभार जताया।
इस दोरान राजकुमार कुमावत, शिवदास, पुष्कर कुमावत सहित कई ग्रामीण मोजुद रहे।

Don`t copy text!