Invalid slider ID or alias.

पत्रकारों को मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा: विधायक आक्या

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने राज्य के मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर समस्त श्रेणी के मिडियाकर्मियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की मांग रखी।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में मिडियाकर्मी निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की गाईड लाईन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं एवं आमजन की परेशानियों को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने का कार्य निर्बाध रूप से कर रहे है। मिडियाकर्मी लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर रहे है, विगत डेढ वर्षों से मिडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना लगातर रिर्पोटिंग कर रहे है। इस दौरान राज्य में कईं मिडियाकर्मी संक्रमित हो चूके है, ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज तथा सरकार का भी दायित्व बनता है कि मिडियाकर्मियों की मदद के लिए हाथ बढाया जाये।
विधायक आक्या ने राज्य सरकार से चिकित्सकों, सुरक्षा कर्मियों, सफाई कर्मियों की तरह ही राज्य के समस्त श्रेणी के पत्रकारों को अविलम्ब कोरोना वारियर्स घोषित करते हुए उन्हे अग्रीम पंक्ति के कर्मियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया है।
Don`t copy text!