चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कोरोना संक्रमण काल में कार्यरत समस्त विभागों के कर्मचारियों की सुरक्षा व संक्रमण से बचाव के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही राजकीय कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रसार चरम सीमा पर पहुंच चुका है, जिला प्रशासन निरन्तर इस आपदा काल में आमजन को उचित चिकित्सा के साथ ही अन्य राहत दिलाने में जुटा हुआ है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बताया कि राज्य सरकार के अनेकों कर्मचारी आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभाग में होने के कारण निरन्तर कार्यरत है। इन कर्मचारियों के पास संक्रमण से बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके स्वयं के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। जिले के कई कार्मिक इस दौरान असमय काल कलवित होकर कोरोना से मौत का शिकार हो चुके है। इसी प्रकार जिला अस्पताल एवं नर्सिंग कर्मियों के पास भी संक्रमण से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं है । इसको दृष्टिगत रखते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोरोना काल में कार्यरत सभी कार्मिकों को उच्च गुणवत्ता युक्त फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाईजर उपलब्ध करवाने की मांग की है। विधायक आक्या ने जिला प्रशासन से त्वरित रूप से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ डीएमएफटी फंड या सीएसआर के माध्यम से अमलीजामा पहनाने मांग की है।
अभी कार्यरत सभी कार्मिक कोरोना वारियर्स
विधायक आक्या ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार के जितने भी आवश्यक सेवाओं से संबंधित राजकीय कार्यालय खुले हुए है उनके सभी कार्मिकों को कोराना वारिर्यस का दर्जा दिया जाए। सभी कार्मिक कोरोना की इन परिस्थितियों में राज्य सरकार के लिए ही कार्य कर रहे हैं अतः उन सभी को कोरोना वारियर्स मानते हुए मृत्यु होने की स्थिति में 50 लाख की अनुग्रह बीमा राशि का लाभ प्रदान करने हेतु अनुरोध किया।
कोरोना वारियर्स शिक्षकों के 50 लाख अनुग्रह राशि के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश
विधायक आक्या ने कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमित हो असमय काल कलवित शिक्षकों के प्रस्ताव अति शीघ्र निदेशालय को भिजवाने को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है।
आक्या ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को कोरोना संक्रमण के कारण शहीद हुए शिक्षको की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए विभागीय स्तर पर इन परिवारों के लिए स्वीकृत की जाने वाली 50 लाख की राशि जारी करवाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जावे ताकि उनके परिजनों को राहत मिले।