Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ शहर कोतवाली के पीछे एक रिसोर्ट में शादी समारोह में नही हो रही थी गाइडलाइन की पालना, आयुक्त ने पहुच ₹25000 का चालान काटा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़ ।चित्तौड़गढ़ में कोरोना के कहर के साए में शादी विवाह समारोह अपने चरम पर हैं जिसको लेकर नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शादी समारोह में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए बीती रात शहर के विभिन्न मैरिज गार्डन और होटलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कोतवाली के पीछे कुकडा रिसोर्ट में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के चलते 25000 का चालान बनाते हुए मौक़े पर ही जुर्माना वसुला गया

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों कोरोना का कहर भी जारी है और वही शादी विवाह समारोह भी कोरोना के साए में शुरू हो चुके हैं इन विवाह समारोह में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास भी कर रहा है इसी के चलते शुक्रवार रात्रि नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शहर के विभिन्न मैरिज गार्डन और होटलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें शहर कोतवाली के पीछे स्थित कुकड़ा रिसोर्ट में चल रहे एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने के चलते आयुक्त रिंकल गुप्ता ने मौके पर ही ₹25000 का चालान बनाकर मौके पर ही जुर्माना वसूला उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर जिला कलेक्टर की ओर से जारी की गई दिशा निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है जिसमें सभी होटल और मैरिज गार्डन के संचालकों को पहले ही इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके थे लेकिन फिर भी नियमों की अवहेलना करने के चलते यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Don`t copy text!