Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय के ट्रांसफार्मर में लगी आग, बत्ती गुल होने से मरीजों को हुई समस्या, ट्रांसफर जलकर हुआ राख।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । जिला मुख्यालय के सबसे बड़े जिला महिला एवं बाल चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार रात्रि मै बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग जाने से ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया वही महिला एवं बाल चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति भी कई घंटों तक बाधित रही जिसके चलते चिकित्सालय में भर्ती नवजात शिशुओ के साथ ही महिला मरीजों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा नगर परिषद की दो दमकलो ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े महिला एवं बाल चिकित्सालय मैं विद्युत आपूर्ति की जाने वाले ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों के चलते बीती रात आग लग गई जिसके कारण ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया, आग लगने पर चिकित्सालय प्रशासन ने नगर परिषद की अग्निशमन केंद्र को इसकी सूचना दी सूचना मिलने पर नगर परिषद की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक ट्रांसफार्मर और उसके आसपास लगे झाड़ियों में आग रूप धारण कर चुकी थी बड़ी मशक्क़त के बाद दोनों दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया वही ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण महिला एवं बाल चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति भी कई घंटों तक बाधित हुई जिसके कारण चिकित्सालय के सभी वार्डों में बिजली गुल रही इन वार्डों में भर्ती नवजात और महिला एवं बाल मरीजों को गर्मी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं जानकारी में सामने आया है कि महिला एवं बाल चिकित्सालय के पिछले हिस्से में जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी उसके कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है

Don`t copy text!