जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक रहे निरीक्षण पर, अनुग्रह राशि का किया वितरण और एक ई-मित्र संचालक पर की कार्रवाई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ। जिला परिषद सीईओ निरंतर निरीक्षण करते हुए चिरंजीवी योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं एवं लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सुवानिया स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के तहत पात्र व्यक्तियों की तृतीय किस्त की अनुग्रह राशि 1000 रूपए नगद प्रार्थिया रुकमणीबाई पत्नी जगदीश सालवी निवासी शिवपुरा को प्रदान की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत पुठोली का निरीक्षण किया जहां पर चिरंजीवी योजना की प्रगति कम होने से पंकज शर्मा ई-मित्र की आईडी निरस्त करवाई गई। सीईओ ने ईमित्र संचालक की आईडी निरस्त करने हेतु संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को कहा।