वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
शंभूपुरा।जहा प्रदेशभर में जन अनुशासन पखवाड़ा लागु है वही जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावली गांव में खुलकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी।
बता दे कि घटियावली में पानी का टेंकर आया तो बड़ी संख्या में महिला पुरुष पानी के लिए उमड़ पड़े वही इसमे से किसी ने ना मास्क लगा रखा था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हुई, जिससे यहाँ कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आई जिससे पंचायत और जलदाय विभाग की अनदेखी सामने आई और यहाँ पंचायत या प्रसासन कोई भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते नजर नही आया।
इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहाँ आने वाला टेंकर फूल बताकर आधा भरकर लाया जा रहा है, वही टेंकर के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ने के भी आसार है क्योकि वर्तमान में भी यहा करीब 1 दर्जन एक्टीव केस है फिर भी लोगो की लापरवाही जारी है, जिसके चलते आने वाले समय में हालात गम्भीर हो सकते है, इधर ग्रामीणों ने जल की सफ्लाई टेंकर से ना करके पानी की टँकी से सफ्लाई करवाने ओर यह कार्य सीधा विभाग द्वारा किये जाने की मांग की है।