Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि से पूर्व रजिस्ट्रेशन अवश्य करावें-संजय कुमार जैन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

——————————————
शिक्षक संजय कुमार जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की योजना जिसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर हर परिवार को 5 लाख रुपये का निशुल्क बीम , बीमार होने पर राज्य के सरकारी और सम्बध्द अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक कि निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी ।
योजना से जुड़ने, रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 30 अप्रेल निर्धारित थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। लक्ष्य यही है कि कोई व्यक्ति इस योजना से जो कि उसके स्वास्थ्य व आवश्यकता को देखते हुए बनाई गई है से वंचित नही रहे। इस योजना की प्रमुख बाते इस प्रकार हैं कि अस्पताल में भर्ती पर 5 लाख तक कि चिकित्सा सुविधा, प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी पर 50 हजार व गम्भीर बीमारी पर4.50 लाख रुपये का निशुल्क उपचार मिलेगा। इसमे भर्ती के पांच दिन पूर्व ओर डिस्चार्ज के बाद 15 दिन का व्यय शामिल है, बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज ओर प्रोसिजर उपलब्ध हैं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ओर सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है उन्हें पूर्व की भांति योजना का लाभ मिलता रहेगा। लघु व सीमांत कृषक, संविदाकर्मियों तथा गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, ऐसे परिवार जो उक्त श्रेणी में नही आते हैं वे 850 रुपये प्रीमियम जमा कराकर इस योजना का लाभ ले सकते है ।
शिक्षक जैन ने कहा कि जन आधार कार्ड के माध्यम से ईमित्र केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवावें क्योकि समय व परिस्थिति कह कर नही आते। अतः स्वयं के लिए ही उपयोगी इस योजना से जुड़े।

Don`t copy text!