100 बेड की क्षमता के साथ राजकीय पीजी कॉलेज चित्तौड़गढ़ में बनेगा कोविड केयर सेंटर, डीएम ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक और संवेदनशील निर्णय लिया है। दूरदर्शिता दिखाते हुए भविष्य में कोरोना बेड को लेकर हो सकने वाली समस्या से आमजन को बचाने के लिए जिला कलक्टर मीणा ने महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय स्थित ग्राउंड में 100 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटिड द्वारा यह कोविड केयर सेंटर तैयार किया जाएगा जिसमें हर समय बिजली, पानी, ऑक्सीजन स्पोर्ट, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था भी होगी। ज़िला कलक्टर ने शीघ्र इसे तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पीएमओ और नगरपरिषद आयुक्त के साथ लोकेशन देख कर यहां कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिंक के यूनिट हेड सी चन्द्रू भी उपस्थित रहे जिन्होंने मौके पर ही व्यवथाएँ देख कर ज़िला कलक्टर को आश्वस्त किया कि शीघ्र यह कोविड केयर सेंटर तैयार कर दिया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य से भी आवश्यक चर्चा कर निर्देशित किया। यह सेंटर ज़िला चिकित्सालय के पास होगा जिस वजह से आपात स्थिति में कई सुविधाएं भी मिलना सम्भव हो सकेगा।