पहुँना।कोरोना महामारी के चलते अब धीरे-धीरे लोगों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के प्रति रुझान बढ़ने लगा है । योजना के तहत लोगों को पांच लाख रुपए तक का फायदा होगा। क्योंकि बीमार होने पर लाभार्थी व उसके परिवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का कैश लैस यानी निःशुल्क उपचार मिलेगा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहुनां में गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर लगाया गया । जिसमें क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। लोगों ने अपना बीमा करवाया। इस अवसर पर सरपंच बालमुकुंद छीपा, उपसरपंच नवीन कुमार जैन, ग्राम विकास अधिकारी जमनालाल रेगर , भु-अभिलेख निरीक्षक राधाकिशन विजयवर्गीय , वार्ड पंच कन्हैया लाल कीर , नंद लाल भील , ई-मित्र कियोस्क संचालक प्रेम शंकर भील , मनरेगा मेट सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।