चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा हाइवे पर अरनिया पन्थ के यहाँ स्तिथि एक पेट्रोल पंप के पास खेत मे आग लगने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनलाल डाँगी ने बताया कि अरनिया पन्थ स्थित पेट्रोलपंप ॐ श्री फ्यूल के पास खेत मे आग लग गई जिसमें लाखो को नुकसान हो गया।
रतनलाल पिता किशनलाल जाट जालमपुरा के खेत मे आग लगने से करीब 9 बीघा में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग सब तरफ फेल गई, आग लगने का कारण पास स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट बताया जा रहा है, आग से किसान को करीब 8 से 9 लाख का नुकसान हुआ है, आग की सूचना पर जिला परिषद सदस्य गब्बर अहीर, सावा भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनलाल डाँगी ठिकरिया, मिट्ठूलाल जाट अरनिया, देवीलाल जाट अरनिया, शंभूपुरा सरपँच अजय चौधरी, धर्मसिंह जाट जालमपुरा, विवेक माहेश्वरी शंभूपुरा, देवराज सेन, मुकेश जाट, सहित जालमपुरा ओर अरनिया पन्थ के कई ग्रामीण मौके पर पहुचे ओर आग पर काबु पाने के प्रयास में जुट गए, सूचना पर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से 2, निम्बाहेड़ा नगर पालिका से 2, आदित्य सीमेंट, न्यूको सीमेंट, वंडर सीमेंट, जेके सीमेंट, जिंक से एक एक दमकल मौके पर पहुची वही 3-4 दमकल को पुनः भरवाकर मंगवाया गया करीब 2 घण्टे बाद आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गनीमत रही कि दमकल समय पर पहुच गई अन्यथा 10 मिनिट दमकल देरी से पहुचती तो आग पेट्रोलपंप को चपेट में ले लेती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, ग्रामीणों ओर मौके पर मोजुद लोगो की समझदारी के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।