चित्तौड़गढ़ में कोरोना के चलते घरों पर ही हर्षोल्लास से मनाया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते इस वर्ष भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को घर से ही मनाए जाने के नवाचार के अंतर्गत 20 से 25 अप्रैल तक चित्तौड़गढ़ के जैन परिवारों को प्रतिदिन एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उसका फ़ोटो या वीडियो व्हाट्सऐप पर भेजकर प्रतियोगिता में विजयी बनने का अवसर दिया गया।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2021कार्यक्रम से जुड़े अजीत नाहर, सुधीर जैन,राकेश सेठिया, कीर्ति जैन,हर्ष मेहता ,अनिल पोखरना,लोकेश डांगी आदि संयोजन में रहे। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को नवकारसी, पौरसी,ब्यासना,
आयम्बिल,एकासना,उपवास ,21 अप्रैल को प्रातः व सूर्यास्त पूर्व किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन पैक करके देने,22 अप्रैल को स्वाध्याय के अंतर्गत जैन साहित्य का पठन व परिवार के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा,23 अप्रैल को सामयिक करने,24अप्रैल को मूक पशुओं को भोजन व पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने ,25 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक के दिन महामंत्र नवकार मंत्र का प्रातः 6 से 7 बजे जाप व सामयिक कर रात्रि को 21 दीप प्रज्वलित कर अपने अपने घरों से महावीर जयंती मनाने के कार्यक्रम के साथ महावीर जयंती की संध्या पर श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा अहिंसा सर्किल पर दीप प्रज्ज्वलित कर महावीर जयंती मनाई गई जिसमें संरक्षक सुधीर जैन ,अध्यक्ष लोकेश डांगी, महासचिव ऐवंत मेहता,चंदन जैन, संजय सिसोदिया, अर्जुन लोढ़ा, अंकुर चौधरी,,कविष बोहरा, सम्मिलित हुए।
कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करते हुए घर से ही उत्सव के रूप में महावीर जयंती मनाने की ये विशष्ट योजना पहली बार बनाई गयी जिससे सभी जैन परिवारों का जुड़ाव घर बैठे हो पाया।