Invalid slider ID or alias.

जिम्मेदार ही कर रहे लापरवाही, इसीलिए बढ़ रहा जिले में कोरोना।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क

जिले में बढ़ते कोरोना का एक मुख्य कारण है कि लोगो की बढ़ती लापरवाही।
बता दे कि जहा जिले में लोगो की बढ़ती लापरवाही के चलते कोरोना निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसके गंभीर परिणाम भी हमारे सामने है लेकिन इसके बावजुद जिम्मेदार लोग भी इस जन अनुसाशन पखवाड़े में अनुशासित नही दिख रहे है जो जिले को कोरोना विस्फोट की ओर धकेलते नजर आ रहे है।
चित्तौड़गढ़ निम्बाहेडा मुख्य मार्ग पर सतखंडा ओर मांगरोल के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार को जो कर्मचारी सेकड़ो गाड़ियों में पेट्रोल भर रहा वह स्वयं बिना मास्क के था जिससे इस बात से मना नही किया जा सकता कि जिले में ऐसे लापरवाह लोगो को वजह से ही कोरोना का खतरा ओर बढ़ रहा है, हालांकि वहा पेट्रोल भरवाने वाले लोगो ने भी उसे मास्क लगाने की हिदायत दी लेकिन उसकी लापरवाही का आलम जारी रहा।
अब जब ऐसे में सरकार और प्रसासन ने पेट्रोल पंपों को खुले रखने की छूट दे रखी है तो प्रसासन को ऐसे लापरवाह लोगो पर भी कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है अन्यथा कोरोना को बढ़ने से कोई नही रोक पायेगा।
Don`t copy text!